झुंझुनूताजा खबर

रोजगार मेले में 86 आशार्थियों का हुआ प्रारम्भिक चयन

उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय (मॉडल कैरियर सेन्टर) झुंझुनूं द्वारा

झुंझुनूं, उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय (मॉडल कैरियर सेन्टर) झुंझुनूं द्वारा रोजगार कार्यालय परिसर झुंझुनू में मंगलवार को एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन कार्यालय परिसर में किया गया। इस शिविर में निजी क्षेत्र में कुल 86 आशार्थियों का रोजगार के लिए प्रारम्भिक चयन किया गया, जिसमें एल एण्ड टी कम्पनी द्वारा 40 आशार्थियों का एवं दिगम्बर फाईनेंस जयपुर द्वारा 33 आशार्थियों को एवं भारतीय जीवन बीमा निगम झुंझुनूं द्वारा अभिकर्ता पद के लिये 13 बेरोजगार आशार्थियों का प्रारम्भिक चयन किया गया है व जिला उधोग केन्द्र झुंझुनू द्वारा 38 आशार्थियों के स्वरोजगार के लिए आवेदन तैयार करवाये गये और आर.सेटी (ग्राम स्व-रोजगार संस्थान) द्वारा विभिन्न निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की गई। जिला उधोग केन्द्र के महाप्रबन्धक अभिषेक चौपदार द्वारा स्व-रोजगार हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया गया एवं कार्यालय की यंग प्रौफेशनल शुभि जग्गी द्वारा नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

Related Articles

Back to top button