झुंझुनूताजा खबर

पंचायतों में हुए कार्यों का अब भौतिक सत्यापन करेंगे आरटीआई कार्यकर्ता

जिला परिषद शुक्रवार को संदर्भ व्यक्तियों का खुला चयन करेगी

झुंझुनूं, जिले में पंचायती राज संस्थाओं के कार्यकलापों के संबंध में सूचना प्राप्त करने तथा जागरूक नागरिक के रूप में चौकसी की रुचि रखने वाले (RTI) आरटीआई कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 20 मार्च को 11 बजे जिला परिषद सभागार में रखा गया है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्रामीण विकास से सम्बंधित योजनाओं के भौतिक सत्यापन के लिये सन्दर्भ व्यक्तियों का भी चयन किया जायेगा। सीईओ द्वारा जिले के (RTI) आरटीआई कार्यकर्ताओं को आव्हान किया गया है कि जो कम से कम मैट्रिक उतीर्ण है तथा पंचायतों के बारे में रुचि रखते हैं, इस प्रशिक्षण में भाग ले सकते हैं।

Related Articles

Back to top button