झुंझुनू, झुंझुनू जिले के इस्लामपुर कस्बे के शिक्षाविद शिशुपाल सिंह सैनी की पोत्री एवं राकेश सैनी की पुत्री ने नीट एग्जाम क्लियर किया है। जिसके चलते गुरु कृपा शिक्षण संस्थान सीकर में कोमल सैनी का सम्मान किया गया। कोमल सैनी ने अपनी इस सफलता का श्रेय नियमित अध्ययन, गुरुजनों एवं अपने दादाजी एवं माता-पिता को दिया है। कोमल सैनी का कहना है कि वर्तमान समय में मोबाइल से दूरी बनाकर नियमित अध्ययन ही उनकी सफलता की सीढ़ी बना है।