शिक्षासीकर

आईटी महाकुंभ के प्रतिभागियों की बस को जिला कलेक्टर ने किया रवाना

स्र्टाटअप एवं आईटी के क्षेत्र में नवीन संभावनाओं को आगे बढ़ाते हुए देश व प्रदेश की प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करने और उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर उपलŽध कराने के लिए चार दिवसीय आईटी महाकुंभ का शुभारंभ 18 र्माच को टेक-रश के साथ होगा। जयपुर के जवाहर कला केन्द्र, राजस्थान कॉलेज और कॉर्मस कॉलेज परिसर में आयोजित होने वाले इस भव्य आयोजन में देश- प्रदेश के हजारों आईटी विशेषज्ञ भाग लेंगे। राजस्थान आईटी डे इन चार दिनों के दौरान टैक-रश, हैकेथॉन, ग्रीनेथॉन, एड्युहैक, रोजगार मेले, र्कायशालाएं, प्रर्दशनियां जैसे कई इवेंट्स की मेजबानी करेगा, जो टे€नोलोजी के क्षेत्र में एक नया कीॢतमान होगा। इस अवसर पर होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के दौरान लगभग 10 हजार से अधिक प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
इस आयोजन में शामिल होने के लिए सीकर जिले के प्रतिभागियों की बस को जिला कले€टर नरेश कुमार ठकराल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एवं प्रतियोगिताओं में सफलता हेतु शभकामनाएं देकर उत्साहवद्रन किया। उन्होंने ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की दूरर्दशी सोच के चलते कोटा और उदयपुर में राजस्थान डिजिफेस्ट की सफलता के बाद सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा एक बार फिर 18-21र्माच को जयपुर में राजस्थान आई.टी. डे के तीसरे संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर प्रतिभागियों को आईटी क्षेत्र के उन विशिष्ट लोगों से मिलने का मौका मिलेगा, जिन्होंने अपने आईटी कौशल के माध्यम से सफलता के नए आयामों को छुआ है।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक श्री मनोज कुमार गरवा ने बताया की आयोजन में शामिल होने के लिए जयपर जाने हेतु विभाग द्वारा निशुल्क बसो की व्यवसथाएं की गई हैं। सीकर जिले से इन चार दिनों में कुल 28 बसे जाएगी, जिसमें दिनांक 18 र्माच को 5,19 र्माच को 5, 20 र्माच को 6 एवं 21 र्माच को 12 बसे जाएगी। इन बसों में इंजीनियरिंग कॉलेजों एवं अन्य शिक्षण संस्थाओं के विद्र्याथी जयपुर जाकर आयोजन में भाग लेंगे।
आॢथक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक श्री नरेंद्र भास्कर ने बताया की राजस्थान आईटी डे 2018 में कई ज्ञानर्वधक र्कायशालाओं के माध्यम से प्रतिभागी कई नवाचारों के बारे में जान सकेंगे।
चार दिवसीय आईटी महाकुंभ में होने वाले प्रमुख इवेंट्स –
टैक-रश रविवार सायं 4 बजे आयोजित होने वाले टेक-रश र्कायक्रम में हाफ मैराथन का आयोजन होगा। डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, राजस्थान द्वारा जवाहर कला केन्द्र से शुरू होने वाली 5 किलोमीटर लम्बी अभिनव व मजेदार ‘टैक-रश’ रन का आयोजन किया जा रहा है। इसमेंं प्रतिभागी राजस्थान को भारत में डिजिटल क्षेत्र में विशिष्ट स्थान बनाने के संयुक्त उद्देश्य से भाग लेंगे।
हैकेथान 19 र्माच को सायं 6 बजे राजस्थान कॉलेज परिसर में 5000 से अधिक कोडर के साथ दुनिया के सबसे बड़े ‘‘हैकेथान 4-0 का आरम्भ होगा। यह 36 घंटे की लगातार कोडिंग प्रतियोगिता है। इस र्कायक्रम में उत्कृष्ट कोडर, डेवलर्पस और डिजाइनरों को कई विषयों पर अपने आउट-आफ-द-बा€स विचारों का उपयोग करने के लिए एक उत्कृष्ट मंच प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार के रूप में राजस्थान सरकार के साथ काम करने का 65 लाख रूपये के करार के अवसर मिलेंगे।
ग्रीन-ए-थॉन इस र्कायक्रम में हरियालीयुक्त ‘ग्रीन-ए-थान’ भी होगा जो कि एक तरह का हैकेथान है, जिसमें प्रतिभागियों को अपने ऐसे विचारों को प्रस्तुत, डेवेलप व प्रोग्राम करना होगा जिससे इस विश्व को और अधिक हरियाली युक्त बनाने में मदद मिले।
एड्युहैक इसके अतिरिक्त ‘एड्युहैक’ का भी आयोजन किया जा रहा है, जो 24 घंटे की हैकेथान प्रतियोगिता है। इसका उद्देश्य राज्य के शिक्षकों, प्रोफेसरों, व्याख्याताओं और शिक्षाविदों को ऐसा मंच उपलŽध करवाना है जहाँ वे अपने नए विचारों के माध्यम से शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सुझाव प्रस्तुत कर सकें।
रोजगार के मिलेंगे हजारों अवसर दस हजार से अधिक नौकरी के अवसरों के साथ, राजस्थान आईटी-डे ‘जाब-फेयर’ नियोक्ताओं, तकनीकी प्रबंधकों और उम्मीदवारों को एक मंच पर लाएगा जो कि सही कंपनी और उत्कृष्ट अवसर की खोज कर रहे हैं। राजस्थान आई.टी. दिवस व आई.टी. काॢनवल में प्रतिष्ठित वक्ताओं द्वारा विचार विर्मश के कई सेशन होंगे, आईटी के क्षेत्र में नवीनतम नवाचारों का प्रर्दशन होगा, उभरते स्र्टाटअप और शिक्षाॢथयों के लिए र्कायशालाएं होंगी और नवीनतम नागरिक-केंद्रित परियोजनाओं का अनावरण किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button