चुरूताजा खबरशिक्षा

थल सेना कैम्प दिल्ली के शिविर मे उपस्थित होकर लौटे एनसीसी कैडेट

2 राज.बटा. एनसीसी चूरू के

चूरू, 2 राज.बटा. एनसीसी चूरू के 08 एनसीसी कैडेट उदयपुर से चयनित होकर थल सेना कैम्प दिल्ली मे हिस्सा लेकर शुक्रवार को चूरू पहुॅंचे हैं। एनसीसी कैडेटो को शुक्रवार को बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल गणेश भट्ट और प्रशासनिक अधिकारी कर्नल जे.एस धालीवाल द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कर्नल भट्ट ने कहा कि यह हमारे लिये गौरव की बात है कि हमारी बटालियन के 08 कैडेटो का चयन हुआ। कैडेट सरजीत सिह राठौड (शुटिंग मे गोल्ड), कैडेट अभिषेक नेहरा, कैडेट लोकेश लिखाला, कैडेट कुलदीप, कैडेट जसवंत सिंह (टेंट पिचिंग मे ब्रॉन्ज मैडल)। पांचो कैडेट राजकीय लोहिया महाविद्यालय चूरू से है। इसके अलावा कैडेट मंथन कुमार कुल्हरी, (मोतीलाल कॉलेज झुंझुनूं), कैडेट लक्ष्मण मेघवाल व अक्षय कुमार जवाहर नवोदय विद्यालय सरदारशहर से हैं। थल सेना केंप में पूरे भारत के कुल 17 एनसीसी निदेशालय के एनसीसी कैडेटो ने हिस्सा लिया, जिसमे राजस्थान राज्य का छठा स्थान रहा। शिविर मे मुख्यतः फायरिंग अभ्यास, ऑब्सटेकल, फील्ड क्राफ्ट/बैटल क्राफ्ट, हेल्थ व हाइजीन व मैप रीडिंग का आयोजन हुआ। इन कैडेटो को कर्नल जे एस घालीवाल की टीम ने जिसमे सुबेदार सुरेन्द्र सिंह, सेना मैडल और अन्य जे.सी.ओ एन.सी.ओ शामिल थे, पिछले कई महीनों से गहन प्रशिक्षण और ट्रेनिंग दी। इस कडे. परिश्रम और ट्रेनिंग के कारण यह इतनी अच्छी सफलता हासिल कर पाये। कमान अधिकारी ने कहा कि इन कैडेटों की उपलब्धियों से अन्य कैडेट भी प्रेरित होंगे और थल सैनिक एवं आरडीसी दिल्ली मे अधिक से अधिक कैडेट हिस्सा लेगे और इस बटलियन का नाम रेशन करेगें।

Related Articles

Back to top button