झुंझुनूताजा खबर

गोल्डमेडल प्राप्त प्रियंका सैनी का अभिनंदन किया

राजस्थान विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में

झुंझुनू, शेखावाटी विश्वविद्यालय द्वारा घोषित अर्थशास्त्र के परीक्षा परिणाम में गोल्डमेडल प्राप्त कर बगङ नगर का नाम रोशन करने पर प्रियंका सैनी का राजस्थान विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में नागरिक अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य दिनेश कायस्थपुरा ने की। नगरपालिका उपाध्यक्ष सुनिल शर्मा मुख्य अतिथि थे। पार्षद अजयसिंह शेखावत, कुश्ती संघ के प्रदेशाध्यक्ष उम्मेद सिंह झाझङिया विशिष्ट अतिथि थे। मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से शुरू हुए कार्यक्रम में विद्यालय निदेशक शिक्षाविद् महेन्द्र शास्त्री ने स्वागत भाषण किया। डाॅ रमाकांत शर्मा, मनोज सैनी,नरेश सैनी, अनिल आल्हा, रामगोपाल सैनी, राधेश्याम सैनी, मुकेश सैनी ने अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियो ने कहा कि प्रियंका ने विश्वविद्यालय को टोप कर माता पिता तथा परिवार का नाम रोशन किया है। ऐसी प्रतिभा पर हम सब को गर्व है। प्रतिभा किसी की मोहताज नही होती है वो अपना रास्ता स्वयं बना लेती है। अतिथियों व समस्त प्रबुद्ध जनों ने गुलदस्ता माला, साफा, शाॅल, मैडल तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया। आभार और धन्यवाद रामगोपाल सैनी ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम में महेन्द्र सिंह राठौङ, कृष्ण टेलर, बाबूलाल सैनी, रोहिताश्व सैनी, पार्षद सुनिल बुन्देला, पूर्व पार्षद सुरेश सैनी, दयाशंकर सैन, शिवराम सैनी, बजरंगलाल बुडाना, दिनेश इन्दोरिया, विकास आल्हा, कैलाश सैन, श्रवण टेलर, बृजेन्द्र सैनी, इंजी मुकेश सैनी, राधेश्याम, विनोद चान्दोलिया, शम्भूदयाल, महेन्द्र टेलर, सुरेन्द्र सैनी, हरिश सैनी, पवन सैनी, सुनील सैनी, बुद्धराम सैनी, सरिता सैनी, अंजू सैनी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता मुकेश सैनी ने किया।

Related Articles

Back to top button