झुंझुनूशिक्षा

झुंझुनू ऐसे ही नही आया सोच विचार कर आया हैू – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी


जिला मुख्यालय पर आज प्रधानमंत्री का बहु प्रतिक्षित रैली का आयोजन हुआ। जिसमे प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मै झुंझुनू ऐसे ही नही आया सोच विचार कर आया हैू। आप लोगों ने मुझे यहा खीच लिया। बेटी बचाओ अभियान मे आपने जो काम किया है उसके चलते मै यहा आने से अपने आप को रोक नही पाया। यह मौका था राष्ट्रीय पोषण मिशन के शुभारम्भ का और बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान को अखिल भारत के स्तर पर विस्तार करने का। उन्होने अपने उद्बोधन मे झुंझुनूं की वीर प्रसुता भूमि के लिए कहा कि युद्ध हो या अकाल झुंझुनूं झुकता नही जानता, झुंझुनूं जूझना जानता है। बेटी बचाओ बेटी पढाओं के सन्दर्भ मे उन्होने कहा कि स्त्री पुरूष की समानता से ही समाज का चक्र चलता है। बेटियां आन बान शान है बेटियो को बचाने के लिए एक जन आंदोलन खडा करना होगा। पोषण मिशन की महता को रेखाकिंत करते हुए कहा कि पीएम का नाम सुनते ही आपको मेरा नही पोषण मिशन याद आयेगा।
रेली में पीएम मोदी के साथ राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी व निति आयोग के सदस्य विनोद कुमार पॉल ,महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल, सांसद संतोष अहलावत मंच पर मौजूद रहे। संबोधन से पहले पीएम मोदी ने मौजूद छोटी बच्चियों से बाते की, अोर उनके साथ बच्चे बने। पीएम मोदी ने यहां महिलाओं से भी सीधा संवाद किया। प्रधानमंत्री ने यहां विशेष रूप से राष्ट्रीय पोषण मिशन का व बेटी बचाअों बेटी पढाअों का अखिल भारतीय विस्तार कार्यक्रम का रिमोट का बटन दबाकर शुभारंभ किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button