प्रधानमंत्री मोदी ने सीकर कलक्टर ठकराल को किया सम्मानित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को झुंझुनूं में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के समारोह में बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान में प्रभावी सामाजिक सहभागिता श्रेणी में सर्वोत्कृष्ट कार्य एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए सीकर जिला कलक्टर नरेश कुमार ठकराल एवं निवर्तमान कलक्टर एल एन सोनी को सम्मानित किया।
प्रधानमंत्री ने इस दौरान देश के दस कलक्टरों को सम्मानित किया और इस दिशा में उनके काम की सराहना की। इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय पोषण मिशन का शुभारम्भ किया गया तथा बेटी बचाओ बेटी पढाओ कार्यक्रम का देश के 640 जिलों के लिए विस्तार किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनीता भदेल, नीति आयोग के सदस्य डॉ विनोद कुमार पाल, झुझुनू सांसद संतोष अहलावत, विधायक अशोक परनामी, चिकित्सा राज्य मंत्री बंशीधर बाजिया, सांसद सुमेधानंद सरस्वती, विधायक रतनलाल जलधारी, विधायक गोरधन वर्मा, जिला प्रमुख अपर्णा रोलन, यूआईटी अध्यक्ष हरिराम रणवा सहित प्रदेशभर के जनप्रतिनिधि, अधिकारी मौजूद थे।
जिला कलक्टर नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि सीकर जिले में प्रभावी सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए एक जिला स्तरीय तथा 12 ब्लॉक स्तरीय बीबीबीपी ब्रांड एम्बेसेडर्स का चयन, आओ स्कूल चलें अभियान, आठवें फेरे की अवधारणा, धर्म गुरुओं की सहभागिता, अस्पताल में पहुंच कर बेटियों की माताओं को बेटी जन्म पर बधाई देना, बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण, बाल लिंगानुपात पर विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन, जन चेतना रथ यात्राओं का आयोजन, कच्ची बस्ती की बालिकाओं को शिक्षा से जोडना , बेटी जन्मोत्सव के अवसर पर वृक्षारोपण व कुआं पूजन जैसे कई नवाचार किए गए हैं तथा विभिन्न जागरुकता कार्यक्रमों, सामूहिक शपथ कार्यक्रम व सेमीनारों का आयोजन कर योजना में गैर सरकारी संगठनों व आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। जनगणना 2011 के आंकडों के अनुसार सीकर का शिशु लिंगानुपात 848 सीएसआर था। जिला प्रशासन के अथक प्रयासों के फलस्वरूप वर्ष 2016-17 में जन्म पर लिंगानुपात 963 एसआरबी हो गया है। इन कार्यों के लिए पूर्व में भी नेशनल टास्क फोर्स बैठक व संसद में भी सीकर जिले की प्रशंसा की गई है। जिला कलक्टर नरेश कुमार ठकराल ने इस उपलब्धि पर सीकर जिले के समस्त नागरिकों व बीबीबीपी टीम को बधाई दी है।
—