अपराधचुरूताजा खबर

सुजानगढ़ में चोरी के बारे में पूछने पर हुई मारपीट, एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज

चोरी होने के बारे में पूछताछ से झगड़ा होने पर एक व्यक्ति ने स्थानीय पुलिस थाने में कुछ लोगों के विरूद्ध एससी – एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया है। पुलिस को वार्ड न. 1 गांधी बस्ती के निवासी बिड़दीचंद पुत्र खेताराम मेघवाल ने बताया है कि मैं मेगा हाईवे स्थित रहमान नगर में अपने आवासीय मकान में रहता हूं। 21 सितंबर की रात्रि को मेरे गांधी बस्ती स्थित घर में मेहमान आ जाने के कारण मैं रात सवा नौ बजे अपने पुराने घर आ गया। 22 सितंबर को जब मैं सुबह वापस अपने मेगा हाईवे स्थित घर गया तो वहां पाया कि घर का ताला टूटा हुआ था। जब मैं घर के अंदर गया तो कमरे का कूंटा नीचे पड़ा था और आलमारी का ताला भी टूटा मिला। बिड़दीचंद ने पुलिस को बताया है कि मैंने आलमारी चैक की तो पाया कि उसमें से 17 हजार 2 सौ रूपये नकद, 1 सोने क गळसरी, 1 जोड़ी सोने के टॉप्स, 16 पुराने चांदी के सिक्के आदि चोरी हो गये थे। जिस पर हम चोरों के खोज देखते गये तो मुर्गी फार्म में पहुंच गये। वहां एक कर्मचारी से पूछताछ की तो वह कांपने लग गया और कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। उसके बाद मुर्गी फार्म के मालिक अजीज को फोन किया तो उसने कहा कि मैं तुम्हारे पास दोपहर में आता हूं और वह भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। उसके बाद रात में अजीज, रहमान ठेकेदार को साथ लेकर आया और मुझे जातिसूचक गालियां निकाली। बिड़दीचंद ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग गाडिय़ों में आये और मेरी पत्नी के साथ भी मारपीट करते हुए उसे घसीटा। पुलिस ने आरोपी अब्दुल रहमान ठेकेदार, अजीज, आबिद, नब्बी, अब्दुल रहमान के दो लडक़ों, अजीज के दो भाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिसकी जांच उप पुलिस अधीक्षक नरेंद्र शर्मा कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button