मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को डमी आदर्श मतदान केन्द्र का प्रदर्शन किया गया, जिसका उद्घाटन जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने फीता काटकर किया। कलेक्ट्रेट परिसर में दो जगहों पर स्थापित इन मतदाता बूथों के माध्यम से आमजन इस बार मतदान में उपयोग होने वाली वीवीपैट मशीन की जानकारी ले सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस बार विधानसभा चुनाव 2018 में मतदान केन्द्रों पर ईवीएम के साथ वीवीपैट मशीन भी उपयोग में ली जाएगी, जिसके माध्यम से मतदाता यह सुनिश्चित कर पाएगा कि उसने जिसको वोट दिया है, वास्तव में वोट उसी प्रत्याशी को गया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य मतदाता को मतदान के लिए जागरूक करने के साथ-साथ उसे संतुष्ट करना है। इस अभियान के तहत इन मशीनों का डेमो प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर दिया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों को मतदान के प्रति जागरूक होने की शपथ भी दिलवाई। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिष्ठा पिलानिया, डीवाईएसपी ममता सारस्वत, सहायक निदेशक पवन पूनिया, सहायक निदेशक विप्लव न्यौला, राकेश पूनिया सहित बडी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।