बाघोली, पचलंगी में पहाड़ी स्थित चल रहे भैरूजी व देवनारायण के तीन दिवसीय मेले का कुश्ती दंगल व रंगारंग कार्यक्रम के साथ मंगलवार देर रात्री को समापन हुआ। मेले में राष्ट्रीय स्तर के पहलवान दिल्ली, हरियाणा, यूपी, पंजाब व राजस्थान के पहलवानों ने हिस्सा लेकर मातेश्वरी कुश्ती दंगल में रोमांचक मुकाबले दिखाये। पापड़ा, जहाज, बाघोली, सिरोही, नीमकाथाना, भगेगा, चला, गुहाला, पचलंगी, काटलीपुरा, झड़ाया नगर आदि के दर्शक कुश्ती दंगल देखने के लिए रात भर डटे रहे। कुश्ती 50 रू से लेकर 51000 रू तक हुई। जिसमें अन्तिम कुश्ती 51000 रू की कुश्ती हरियाणा बहादुरगढ़ के हितेश ने रोमाचंक मुकाबले दिखाते हुए कड़े सर्घष के बीच राजस्थान अलवर के पहलवान भीम को पछाड़ कर कुश्ती दंगल जीता। इससे पहले विधायक चौधरी ने पहलवानों को हाथ मिलाकर अन्तिम कुश्ती का शुभारंभ करवाया। मेला कमेटी के अध्यक्ष मदनलाल भावरिया ने विजेता पहलवानों को विधायक शुभकरण चौधरी के द्वारा ट्रॉफी व नगद पुरुष्कार देकर सम्मान किया गया। कोच मंगेजाराम गुर्जर कुश्ती दंगल में निर्णयक भुमिका निभाई।कुश्ती में नाथूराम पहलवान, रामनिवास, सतवीर, अनिल कुड़ी, सुभाष नेचू, मुन्शी कुड़ी आदि विशेष सहयोग रहा। मंगलवार रात्रि को दूसरे दिन भी जयपुर की राजेश चौधरी एन्ड पार्टी के लेडिज कलाकार नीतू , नीलम, रेखा, मनिष छैला आदि के द्वारा रंगारंग कार्यकम पेश किये गये। सीआई रामेश्वरलाल बगडिय़ा, एसआई राजेन्द्र सिंह , हैड कास्टेबिल रतनलाल गुर्जर, पवन कुमार, महावीर प्रसाद सैनी , मुकेश गुर्जर आदि की देखरेख मेले की व्यवस्था रही। इस दौरान सरपंच ताराचन्द भावरिया नौरंगपुरा, जगदीश जाखड़ नीमकाथाना, पंच अशोकदास स्वामी, डीलर मानसिंह , मेला कमेटी सचिव मूल सिंह शेखावत , सुरेश चोटिया,सुन्दर खरीटा सहित सैकड़ौ लोग उपस्थित थे।