आवश्यक सेवाओं से संबंधित कार्मिक पीवीसी व वीएफसी मतदान केन्द्र पर कर सकते है मतदान
सीकर, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोई भी मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग से वंचित न रहे इसी उद्देश्य से मतदान कार्यों में लगे कार्मिकों को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र एवं अन्य जिलों के कार्मिकों के लिए सुविधा केन्द्र बनाए गए हैं। सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर मनमोहन मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् राकेश कुमार गढ़वाल ने उपखंड
कार्यालय सीकर में बनाए गए फैसिलिटेशन सेंटर पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
रिटर्निंग अधिकारी सीकर जय कौशिक ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2023 को मध्यनजर रखते हुए विधानसभा क्षेत्र सीकर में एक पीवीसी सेन्टर जो कि कार्यालय हाजा के कमरा नम्बर 25 में संचालित है जिसमें आवश्यक सेवाओं से सम्बन्धित कर्मचारी 19 नवम्बर से 21 नवम्बर 2023 तक प्रात: 9 से सायं 5 बजे तक मतदान कर सकते है तथा विधानसभा क्षेत्र सीकर के अन्तर्गत कुल 2 वीएफसी सेन्टर संचालित है जिसमें से एक वीएफसी सेन्टर कार्यालय हाजा के कमरा नम्बर 25 में संचालित है, जहां पर बीएलओ, आर.ओ. स्टॉफ व मतदान दलों से शेष रहे कार्मिक 19 नवम्बर 2023 से 24 नवम्बर 2023 तक प्रात: 9.30 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान कर सकते है तथा एक वीएफसी सेन्टर पुलिस लाइन सीकर में संचालित है जहां पर होमगार्ड, आर.ए.सी. सीकर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत संचालित पुलिस थानों से सम्बन्धित कार्मिक 19 नवम्बर 2023 से 21 नवम्बर 2023 तक प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान कर सकते है।