ताजा खबरसीकर

लोकतंत्र को सशक्त करने के लिए निष्पक्ष मतदान करें – उपखण्ड अधिकारी मीना

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी मोहरसिंह मीना के सानिध्य में विधानसभा क्षेत्र की सरकारी व निजी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में मतदाता जागरूकता की शपथ दिलवाकर स्वीप रैलियां निकाली गई। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विधाधर शर्मा के निर्देशन में मोहनी देवी गोयनका गर्ल्स बीएड कॉलेज , प्रज्ञा पब्लिक स्कूल में स्वीप कार्यक्रम आयोजित कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।

स्वीप कॉर्डिनेटर सुरेश कुमार भास्कर ने बताया कि मोहनी देवी गोयनका गर्ल्स बीएड कॉलेज के प्राचार्य राकेश कुमार के नेतृत्व में शहर के मुख्य स्थानों पर रोडवेज बस स्टैंड, डाकनियो के मंदिर पर बीएड स्टूडेंट्स ने सप्तरंगी सप्ताह गतिविधि नैतिक व सूचना मतदान के तहत लालच पर होगी चोट,सोच समझ कर करेंगें वोट थीम आधारित नुकड़ नाटक के माध्यम से आमजन को भारतीय निर्वाचन प्रणाली एवं मतदान प्रक्रिया से अवगत करवाते हुए मतदान दिवस पर मतदान करने का आव्हान किया।

उपखंड अधिकारी मोहरसिंह मीना इस अवसर पर अपने उद्धबोधन में कहा कि बिना पक्ष पात के निष्पक्ष भाव से मतदान कर लोकतंत्र को सशक्त करने में अपनी भूमिका निभाए।मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विधाधर शर्मा ने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि मतदान दिवस पर परिवार के सभी मतदाता सदस्यों से मतदान अवश्य करवाकर निर्वाचन में अपनी भागीदारी निभाए।स्वीप नोडल अधिकारी एवं विकास अधिकारी रामधन डुडी ने मतदाता जागरूकता की समझ का संदेश आमजन तक पहुँचने व शतप्रतिशत मतदान का आव्हान किया।

Related Articles

Back to top button