झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

शिक्षण संस्था के प्रधान नामांकन वृद्धि के प्रयास करें- झुंझुनू जिला कलेक्टर

जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेपी बुनकर ने मंगलवार को कलक्टर कक्ष में प्रवेशोत्सव-2018 के द्वितीय चरण के तहत राजकीय विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी पाठशालाओं में नामांकन वृद्धि अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार के उपयोगार्थ हॉर्डिंग्स के प्रारूप उजियारा-झुंझुनू का विमोचन किया। जिला कलक्टर ने शिक्षाधिकारियों, संस्था प्रधानों एवं समस्त शिक्षक समुदाय का आह्वान किया कि वे प्रवेशोत्सव अभियान के दौरान राजकीय विद्यालयों में बच्चों के नामांकन वृद्धि एवं शिक्षा के लिये राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार के प्रभात फेरी, नामांकन रैली और अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाये, जिससे कि नामांकन वृद्धि के लक्ष्य को हासिल किया जा सके। उन्होंने संस्था प्रधानों से यह भी आग्रह किया कि वे अपने विद्यालयों की विशिष्ट पहचान वाली गतिविधियों के पम्पलेट्स और ब्रोशर्स छपवा कर सघन प्रचार-प्रसार भी करें ताकि संबंधित रूचि वाले छात्र अपने आप आकर्षित होकर विद्यालयों प्रवेश लें सकें। इस अवसर पर सहायक निदेशक विप्लव न्योला, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) ओम प्रकाश शर्मा,कार्यवाहक जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद आबूसरिया, एडी पीसी रमसा विनोद जानू, एडीईओ मनीष चाहर, प्रधानाचार्य मनीराम मंडीवाल, एपीसी एसएसए प्रमेन्द्र कुल्हार, पीरामल फाउण्डेशन के गजेन्द्र सिंह शेखावत व मनीष पारीक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button