खेत-खलियानझुंझुनूताजा खबर

उगाई गई सरसों की बिक्री हुई लाखो में

चारागाह विकास एवं उद्यानिकी कार्य फलदार पौधों के बचाव के लिए

बुहाना, ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण, पंचायत समिति बुहाना द्वारा चारागाह विकास एवं उधानिकी कार्य ग्राम भालोट में तीन हेक्टेयर भूमि में फलदार पौधों को सर्दी से बचाव हेतु प्रायोगिक तौर पर उगाई गई सरसों के फसल की नीलामी चारागाह स्थल भालोट में रखी गई जिसकी न्यूनतम आरक्षित बोली दो लाख रुपए रखी गई! नीलामी की शर्तों के अनुसार आरक्षित मूल्य की बीस % राशि जमा करवा कर खरीददारों ने नीलामी में भाग लिया जिसमें 17 चक्कर तक बोली लगाई गई जिसमें नरेंद्र पुत्र बलवीर सिंह ग्राम भालोट की बोली रुपए 325500 अधिकतम रहने पर क्रय समिति द्वारा नरेंद्र कुमार के पक्ष में बोली स्वीकृत कर ली नीलामी की शर्तों के अनुसार 50% राशि मौके पर जमा करवाई नीलामी प्रक्रिया मनोज कुमार गौड़ अधिशासी अभियंता पीआइए जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण पंचायत समिति बुहाना की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा संपादित हुए जिसमें मोनिका सहायक अभियंता पिआईए चिड़ावा, घनश्याम पारीक सहायक लेखा अधिकारी, संदीप कुमार गोठवाल कनिष्ठ अभियंता, नरेश कुमार सहायक विकास अधिकारी, विकास ग्राम विकास अधिकारी भालोट प्रदीप कुमार सचिव वाटर शेड कमेटी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button