अपराधझुंझुनूताजा खबर

खेतड़ीनगर के एसबीआई बैंक में रात्रि को एटीएम लूट की योजना बनाते शातिर अपराधियों को दबोचा

खेतड़ीनगर के केसीसी टाउनशीप में स्थित एसबीआई बैंक में रविवार की रात्रि को एटीएम लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले ही आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया। एएसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र में हो रही एटीएम लूट की वारदात को देखते हुए एसबीआई बैंक के एटीएम मशीन की सुरक्षा करने वाले गार्ड को रविवार रात्रि को सूचित करके गया था कि कोई भी संधिग्द व्यक्ति नजर आए तो सूचना देना। यह कह कर सिंघाना सर्किल पर नाकाबंदी करने चले गए। एक बज कर 55 मिनट पर गार्ड का फोन आया कि एक गाड़ी में तीन चार लोग आए है जो संदिग्ध नजर आ रहे है। बैंक के अंदर ताका झांकी भी कर रहे है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर देखा तो बैंक के बाहर एक सफेद कलर की एसकोडा गाड़ी खड़ी हुई है। बैंक के अंद जाकर देखा तो चार जने एटीएम मशीन काटने का सामान लेकर अंदर जा रहे थे। मौके पर पुहंच कर बागोत कनीना हरियाणा निवासी विकास पुत्र जगदीश गुर्जर, बेसरड़ा थाना खेतड़ी निवासी ललीत कुमार पुत्र राजपाल स्वामी, कारोली थाना कोसली हरियाण निवासी संदीप कुमार पुत्र रविंद्र अहीर एवं टिब्बा मोहल्ला नारनौल हरियाणा निवासी राकेश पुत्र सुदंरलाल माली को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से गैस कटर, देशी कट्टा, लोहे की राड़ सहित अन्य सामान एवं गाड़ी जब्त की। टीम में कर्मपाल, पवनकुमार एवं यशपाल शामिल थे। इसी क्रम में खेतड़ीनगर के सुभाष मार्केट में पीस्टल से सर पर वार कर रूपये लूट के आरोपियो को भी सोमवार को खेतड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार 24 अक्टूबर को हनिश खान पुत्र फैयाज अली जो खेतड़ीनगर के एसबीआई बैंक से निकलकर सुभाष मार्केट अपने घर जा रहा था। रास्ते में दीनबंधु हॉल के सामने पैदल चल रहे हनिश पर दो लडक़ो ने पीस्टल से सर पर वार रूपये लूट के फरार हो गये थें। हनिश खान की रिपोर्ट पर गठीत टीम ने जगह-जगह आरोपियो की तलाश की। सोमवार को मानोता नदी में दो लडक़े बाईक पर संदिग्ध अवस्था में खड़े होने की मुखबीर से मिली सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को आता देख दोनो आरोपी मोटरसाईकिल पर बैठ भागने लगे जिनका पिछा कर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी विक्रम उर्फ विक्का पुत्र गोपीराम जाति गुर्जर निवासी बलाना थाना सतनाली हरियाणा व दीपक कुमार उर्फ दीपू पुत्र रोहिताश्व गुर्जर निवासी ईश्कपूरा थाना सिंघाना होना बताया। गिरफ्तार आरोपियो से एक एक देशी पिस्टल मय लोडेड तीन-तीन जिंदा कारतूस मिले। वहीं मोटरसाईकिल को पुलिस ने जब्त कर लिया। पूछताछ में आरोपियो ने दीनबंधु मेरिज हॉल के पास मारपीट व लूट की घटना को स्वीकार किया। गिरफ्तार आरोपियो से पुछताछ जारी है। उक्त पूरे घटनाक्रम का खुलासा सोमवार साय एसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेश कुमार मीणा ने बताया की गिरफ्तार आरोपीयो से पुछताछ जारी है। कई वारदात खुलने की संभावना है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button