राजस्थान रोडवेज कर्मचारियों ने एक अनूठे तरीके से अपना विरोध जताकर सरकार से अपनी मांगे मनवाने का प्रयास किया। झुंझुनू के रोडवेज बस स्टैंड पर राजस्थान के परिवहन मंत्री यूनुस खान का जनाजा निकाल कर शहर भर में उस जनाजे को भ्रमण करवाकर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर दफना कर अपना विरोध जताया। गौरतलब है कि राजस्थान रोडवेज कर्मचारी लगभग 10 दिनों से सामूहिक हड़ताल पर है और रोडवेज का भी चक्का जाम है। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कर्मचारियों ने आंदोलन को जारी रखा है। रोडवेज कर्मचारियों ने कहा कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी और हम सरकार का विरोध करते रहेंगे। गौरतलब है की रोडवेज के चक्का जाम हड़ताल से जहां सरकार को रोजाना लाखों का नुकसान तो हो ही रहा है वहीं आम जन की जेब पर भी डाका पड़ रहा है। आमजन भी निजी बसों में यात्रा कर दुगना किराया देने पर मजबूर है मगर राज्य सरकार को लगता है कि रोडवेज कर्मचारियों की मांगों की ओर कोई ध्यान देना ही नहीं चाहती।