राजस्थान ब्राह्मण आरक्षण मंच द्वारा ब्रह्म आक्रोश महापंचायत 28 अक्टूबर को सीकर में होगी । ललित मिश्रा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने रानी सती गार्डन में प्रेसवार्ता में बताया कि राजस्थान ब्राह्मण आरक्षण मंच के कार्यकर्ताओं का एक सम्मेलन अगस्त माह में सावित्री सदन सीकर में आयोजित किया गया था, जिसमें 17 जिलों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया था। इस सम्मेलन का मंथन और पूरा राजस्थान प्रदेश के सक्रिय कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श के उपरांत यह निर्णय लिया है कि अक्टूबर माह में सीकर में ब्राह्मण समाज की मांगों को समर्थक में एक विराट ब्राह्मण समाज सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ब्राह्मणों को आर्थिक आधार पर 14 प्रतिशत आरक्षण, ब्राह्मण आयोग का गठन, ब्राह्मणों की संख्या के आधार पर विधानसभा व लोकसभा में भागीदारी तय करने के लिए समाज को चुनाव में टिकट दिया जावें, राजनीतिक पार्टियों वोट बैंक की खातिर सामाजिक समरसता नहीं बिगड़े एससी एसटी एक्ट पर पुनविचार कर इसे दुरूपयोग को रोकने का समुचित प्रावधान किया जावे, मंदिर माफ़ी की जमीन पुजारियों के नाम हो। प्रेस वार्ता मेें सीकर जिलाध्यक्ष सहित समाजजन मौके पर उपस्थित थे।