झुंझुनूताजा खबर

लोयल बस स्टैंड पर किसान महासभा का धरना चौबीसवें दिन भी जारी

29 जुलाई को जनजागरण यात्रा शुरू

खेतङी, सन् 1994 के यमुना जल समझौते के अनुसार पानी लाने हेतु पुरानी डी पी आर को मंजूर करने, ओलावृष्टि व शीत प्रकोप से नष्ट रबी 2022-23 के मुआवजे से वंचित किसानों को मुआवजा देने, बरसाती नदियों को पुनर्जीवित करने की मांग को लेकर जारी धरना चौबीसवें दिन भी जारी रहा । आज धरने की अध्यक्षता सरदार सिंह ढाका डीलर ने की । धरने को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि ने कहा कि खेतङी प्रखंड में यमुना नहर के मुद्दे पर आंदोलन को मजबूत करने के लिए व अन्य किसान समस्याओं के हल के लिए संगठन मजबूत करने हेतु लोयल बस स्टैंड पर 31 जुलाई को पंचायत समिति स्तरीय किसान सम्मेलन किया जाएगा इसके लिए 29 जुलाई को जनजागरण अभियान चलाया जायेगा । धरने में भाकपा माले के पूर्व महासचिव कामरेड चारू मजुमदार को श्रदांजलि दी तथा पार्टी के जुलाई आव्हान को पढकर सुनाया । धरने को सिंघाना प्रखंड अध्यक्ष कामरेड मनफूल सिंह रायपुर जाटान, कामरेड शीशराम सुबेदार, कामरेड हंसराम लांबा, कामरेड रविंद्र सिंह पायल,राजकुमार ढाका, धर्मपाल, सुमेर सिंह, महेंद्र सरपंच, होशियार सिंह, सुरेश मेघवाल,महेंद्र सिंह ने संबोधित किया ।

Related Articles

Back to top button