झुंझुनूताजा खबर

जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया झुंझुनू शहर का भ्रमण

जिला कलक्टर रवि जैन एवं पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने सोमवार को शहर का भ्रमण किया। उन्होंने यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करवाने व सड़क निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करवाने के निर्देश दिए तथा नये पार्किंग स्थलों हेतु विभिन्न स्थानों का जायजा लिया। जिला कलक्टर ने कहा कि शहर में वैंडिंग व नॉन वैेंडिंग जोन निर्धारित किए जाएं, सड़कों पर हुए अतिक्रमण हटवाए जाएं तथा यातायात नियमों की सख्ती से पालन करवाई जाए। उन्होंने शहर में विभिन्न स्थानों पर बारिश के पानी के भराव की निकासी के संबंध में कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। जैन ने विभिन्न सड़कों के किनारे पर इंटरलॉकिंग कार्य करवाने व सड़क के बीच में आ रहे बिजली के खम्भों को हटाने के निर्देश दिए। जैन एवं यादव ने राजकीय बीडीके अस्पताल में पार्किंग व्यवस्था हेतु स्थान का मुआयना किया। जिला कलक्टर ने नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए कि इस संबंध में लेआउट बनाया जाए व अस्पताल के आगे स्थित स्थान पर पाकिर्ंग व्यवस्था करवाई जाए। अस्पताल में वाहन निर्धारित स्थान पर ही खड़े करवाए जाएं। उन्होंने अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि यहां कल ही सफाई करवाई जाए। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में पार्क विकसित करवाए जाएं। जैन एवं यादव ने गांधी चौक में स्थित गांधी पार्क का अवलोकन किया। नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि यहां अंडर ग्राउण्ड पार्किंग प्रस्तावित है व इस संबंध में डीपीआर तैयार कर ली गई है। जिला कलक्टर ने पार्क के सामने सड़क पर नाले के क्षतिग्रस्त ढक्कन को तत्काल दुरूस्त करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने पुराने बस स्टेण्ड का जायजा लेकर इसे यहां से पंचदेव मंदिर के पास स्थित बस स्टेण्ड पर शिफ्ट करने के संबंध में जानकारी ली। पुराने बस स्टेण्ड के व्यापारियों ने सड़क चौड़ी करवाने की मांग की। इस दौरान नगर परिषद आयुक्त विनयपाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button