ताजा खबरसीकर

शेखावाटी हस्तशिल्प मेले में… लाल—पीली अखियां फेम अनुज चितलांगिया करेंगे शिरकत

सीकर, शेखावाटी हस्तशिल्प मेले को और भी ज्यादा रोचक बनाने के लिए 89.6 एफ एम सीकर और जिला उद्योग केंद्र एवं वाणिज्य केंद्र एवं जिला प्रशासन के सहयोग से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन 18 मार्च को किया जायेगा। कार्यक्रम में राजस्थान के फेमस सिंगर अनुज चितलांगिया अपने गीतों से चार चांद लगाएंगे। साथ ही आर जे सूरज और आर जे संदीप और स्थानीय कलाकर अपनी अपनी प्रस्तुति देंगे।

जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक विकास सिहाग ने बताया कि अर्बन हाट सीकर में 17 मार्च से 26 मार्च 2025 तक शेखावाटी हस्तशिल्प मेला का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया की मेले में सीकर, जयपुर, अजमेर, नागौर सहित अन्य जिलों के हस्तशिल्पियों एवं उद्यमियों द्वारा अपने उत्पादों जैसे अजमेर की पैटिंग, पौटरी, मसाले, सांगानेरी प्रिंट, पेपरमेशी वर्क, कोटा डोरिया की साड़ी, शेखावाटी मोजड़ी व बंधेज उत्पादों आदि का विक्रय किया जायेगा, जिससे मेले के आयोजन से हस्तशिल्पियों को अपने उत्पादों के लिए बाजार मिलता है।

मेले को रोचक एवं आकर्षक बनाने के लिए 17 मार्च से 26 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें,जिसमें लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, स्कूली छात्रों का दौरा, विभागीय योजनाओं से संबंधित वर्कशोप का आयोजन, बीआरयूपीवाई व औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन, फोटो प्रर्दशनी जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे

Related Articles

Back to top button