
भामाशाह इन्द्रा सराफ ने उपलब्ध करवाया इर्न्वटर
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] तारानगर के राजकीय चिकित्सालय में अब टीबी की जांच शुरू हो जायेगी जिससे क्षेत्र के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। 2023 में सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई टीबी जांच की सर्वश्रेष्ठ मशीन सीबीनॉट का उपयोग इसके संचालन के लिए आवश्यक यूपीएस के अभाव में शुरू ही नहीं हो सका था। श्री गांधी बाल निकेतन रतनगढ़ के सचिव राजीव उपाध्याय ने बताया कि शिक्षाविद् चम्पालाल उपाध्याय द्वारा जीवन पर्यन्त किये गये सेवा कार्यों को आगे बढ़ाने की दृष्टि से सरकारी चिकित्सालयों में आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाये जाने हेतु मेडिकल इक्विपमेंट परियोजना चलाई जा रही है जिसके तहत रतनगढ़ के प्रतिष्ठित भामाशाह नथमल सराफ परिवार के नर नारायण सराफ की धर्मपत्नी इन्द्रा सराफ द्वारा तारानगर चिकित्सालय के लिए दो घंटे तक बैकअप उपलब्ध करवाने वाला विशेष यूपीएस उपलब्ध करवाया गया है। सरकार द्वारा 25 लाख रूपये की मशीन तारानगर चिकित्सालय में उपलब्ध करवाई गई थी लेकिन यूपीएस के अभाव में यह शुरू ही नहीं हो सकी और तारानगर के लोगों को जांच के लिए चूरू जाना पड़ता था। अब यूपीएस के लगने से तारानगर के राजकीय चिकित्सालय में ही यह सुविधा मिल सकेगी। इस मशीन से चार प्रकार की जांच एक साथ हो जाती है जिसमें टीबी, रेजिस्टेंश, दवा के असर आदि के बारे में रिर्पोट मिल जाती है।उल्लेखनीय है कि उपाध्याय द्वारा जिले के राजकीय चिकित्सालयों के साथ-साथ राजकीय शिक्षण संस्थाओं को उच्चगुणवत्तापूर्ण बनाने हेतु अत्याधुनिक तकनीक से शिक्षण उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से इंटरेक्टिव बोर्ड परियोजना चलाई जा रही है जिसके तहत चयनित सरकारी स्कूलों – कॉलेजों में विश्व की सर्वश्रेष्ठ व्यूसोनिक कम्पनी के इंटरेक्टिव बोर्ड लगवाये जा रहे हैं। अब तक रतनगढ़, बीदासर, तारानगर, चूरू, सुजानगढ़ व राजगढ़ की लगभग 240 शिक्षण संस्थाओं 3.80 करोड़ की लागत से 260 बोर्ड लगवाये जा चुके हैं।
चूरू जिला मेरा अपना है। यहां के लोगों के सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहती हूं। उपाध्याय ने मुझे जानकारी दी की बहुत ही महंगी मशीन एक यूपीएस के कारण उपयोग में नहीं आ रही। इसलिए तुरंत ही राशि भिजवाई गई। आमजन की सुविधा में कभी भी धन की कमी नहीं आने दी जायेगी। – इन्द्रा सराफ, भामाशाह – मुम्बई
भामाशाहों के उदार सहयोग से मेडिकल इक्विपमेंट परियोजना के तहत जिले के सरकारी चिकित्सालयों के सुदृढ़िकरण का प्रयास जारी है। इससे पूर्व हमने रतनगढ़ के राजकीय जिला चिकित्सालय में अजीतसरिया परिवार के सहयोग से ऑर्थोपेडिक की मशीनरी उपलब्ध करवाई थी। जिसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला था। शीघ्र ही रतनगढ़ में करीब सवा करोड़ रूपये की लेजर, ईएनटी, फिजियोथेरेपी आदि से जुड़ी मशीनें भी उपलब्ध करवाई जायेगी। – राजीव उपाध्याय, सचिव श्री गांधी बाल निकेतन, रतनगढ़
सीबीनॉट मशीन से केवल दो घंटे में टीबी की जांच हो जाती है बल्कि मरीज का इलाज किस दवा से होगा यह रिर्पोट भी मिल जाती है। जिससे तत्काल इलाज शुरू किया जा सकता है। यूपीएस के अभाव में इसका उपयोग संभव नहीं था इसके उपलब्ध होने से तारानगर क्षेत्र के मरीजों को राहत मिलेगी। – डॉ. वेदप्रकाश, जिला टीबी प्रभारी, सेठ सूरजमल जालान राजकीय जिला चिकित्सालय, रतनगढ़