झुंझुनूताजा खबरराजनीति

वाम दलों का झुंझुनू विधान सभा उप चुनाव में भाजपा को हराने का आव्हान

झुंझुनू, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी ), भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी-लेनिनवादी ) की संयुक्त बैठक आज बी टी रणदिवे भवन पर कामरेड फूलचंद ढेवा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में तीनों वामदलों ने झुंझुंनू विधान सभा क्षेत्र में सांप्रदायिक ताकतों को हराने के लिए संयुक्त अभियान चलाने का निर्णय किया । देश में मोदी के नेतृत्व में सत्तासीन सांप्रदायिक फासीवादी कार्पोरेट परस्त ताकतों को हराने के लिए झुंझुंनू उप चुनाव में इंडिया गठबंधन के कांग्रेसी उम्मीदवार अमित ओला को जिताने की जनता से अपील की । राज्य में भयंकर बेरोज़गारी, मंहगाई,महिलाओं, दलितों व अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, सरकारी संस्थानों का सांप्रदायिकीकरण करना एवं सांप्रदायिक सौहार्द व भाईचारे को तहस- नहस करने वाली भाजपा की भजनलाल सरकार को उप चुनाव में अमित ओला को वोट देकर करारा जवाब देने का आव्हान किया । बैठक में कामरेड फूलचंद ढेवा, कामरेड रामचंद्र कुलहरि, कामरेड फूलचंद बर्वर, कामरेड सुमेर सिंह बुडानिया, कामरेड बिङदू राम सैनी व कामरेड रमेश चौधरी ने भाग लिया ।

Related Articles

Back to top button