झुंझुनूताजा खबर

सांझी छत सैनिक बालिका छात्रावास में 700 रूपये प्रति माह में आवासीय सुविधा उपलब्घ

झुंझुनू, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के अन्र्तगत बने सांझी छत सैनिक बालिका छात्रावास एवं पुर्नवास केन्द्र में 12 युद्व विधवाओं के लिए परिवार के साथ अस्थाई रूप से रूकने की बेहतरीन सुविधा है जिसमें से 10 आवास आंवटित हो चुके है। अभी 02 आवासीय फ्लैट रिक्त है। विभिन्न युद्व/ऑपरेशनों में शहीद सैनिको के आश्रित वीरागनाएं जो स्वयं अध्ययनरत है या टे्रनिंग प्राप्त कर आत्म निर्भर होना चाहती होे अथवा बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवाना चाहती हो, वे सांझी छत सैनिक बालिका छात्रावास एवं पुर्नवास केन्द्र में अस्थाई रूप से सुविधा प्राप्त करना चाहती है। इस छात्रावास के विभिन्न युद्वों/आपरेशनों के शहीद सैनिकों की विधवाओं भूतपूर्व सैनिकों एवं सेवारत सैनिकों की स्कूल अथवा कालेज मेें अध्यनरत पुत्रियों को उच्च शिक्षा दिलवाने के लिए 64 छात्राओं के लिए आवासीय सुविधा है। जिसके मात्र 700रू प्रतिमाह के शुल्क पर डोमिटी में प्रत्येक छात्रा के लिए अलग अलग बैड,कुर्सी,टेबल,एवं आलमारी की सुविधा दी जाती है।

Related Articles

Back to top button