ताजा खबरसीकर

सीकर में नये आयकर रिर्टन मे हुये परिवर्तनों पर चार्टर्ड एकाउण्टेंट्स की सेमीनार सम्पन्न

भारतीय सीए संस्थान की सीकर शाखा के अशोक विहार स्थित कार्यालय में चार्टर्ड एकाउटेट्स द्वारा शनिवार को नये आयकर विवरणी वित वर्ष 2017-18 विषय पर एक सेमीनार का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी देते हुए शाखा सचिव सीए सुशील अग्रवाल व शाखा कोषाध्यक्ष सीए मनीष गिनोडिय़ा ने बताया कि सेमीनार के कार्यक्रम का उद्घाटन सीए सुनील मोर द्वारा किया गया, अपने उद्वबोधन मे उन्होने राष्ट निर्माण मे सीए के योगदान के बारे मे बताया। शाखा चेयरमेन सीए संजय कुमावत ने उपस्थित सदस्यों का आभार प्रकट करते हुये सेमीनार की शुभकामनायें दी एवं शाखा स्तर पर इस प्रकार की सेमीनार का निरन्तर आयोजन होने पर जोर दिया एंव उन्होने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि उक्त सेमीनार मे विशेषज्ञ सीए देवकी नन्दन गुप्ता एंव सीए सुजीत बजाज द्वारा विस्तार से विश्लेषण किया गया तथा उन्होने वित वर्ष 2017-18 के लिये फार्म न. 1 से 7 मे हुये परिवर्तनो के बारे मे विस्तार से बताया एंव उपस्थित सदस्यो की शंकाओ का समाधान भी मौके पर ही किया गया। सीकासा चेयरमेन व उपाध्यक्ष सीए राहुल मोर ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुये बताया कि शाखा परिसर में सेमीनार में सीए श्याम सुन्दर सोमाणी, सीए बी. पी. क्याल, सीए मनोज शर्मा, सीए मुरारी अग्रवाल, सीए विनोद शर्मा, सीए आशीष बाहेती, सीए अजय गिनोडिय़ा सहित लगभग 40 से ज्यादा सीए सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button