चुरूताजा खबर

पीएचसी निर्माण कार्य में रखें गुणवत्ता का पूरा ध्यान – पायल सैनी

सभापति पायल सैनी ने किया जिला मुख्यालय के वार्ड 51 में शहरी पीएचसी के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण

चूरू, नगर परिषद सभापति पायल सैनी ने आज शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर वार्ड 51 में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. नियाज भी उनके साथ रहे। इस मौके पर सभापति ने एनआरएचएम अधिकारियों से कहा कि पीएचसी के निर्माण में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखें। निर्माण सामग्री की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के एक-एक पैसे का सदुपयोग होना चाहिए और काम बेहतरीन गुणवत्ता का होना चाहिए। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. नियाज ने बताया कि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत अल्पसंख्यक मामलात विभाग की ओर से शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। विभाग की ओर से इस कार्य के लिए 95 लाख रुपए की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है। कार्यस्थल पर एनआरएचएम के सहायक अभियंता सागरमल, नगर परिषद के सहायक अभियंता इरफान खान, सीताराम खटीक, घनश्याम अलवरिया आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button