चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

संस्कारों से पैदा होती है सेवा की भावना : बबलू चौधरी

 भाजपा नेता बबलू चौधरी ने कहा है कि संस्कारों से सेवा की भावना पैदा होती है। इसलिए युवाओं में संस्कारों की बेहद आवश्यकता है। ताकि उनके अंदर समाजसेवा की भावना पैदा हो। जिससे युवाओं की सकारात्मक सोच और ऊर्जा का फायदा समाज को मिल सके। चौधरी रविवार को चूरू बाइपास पर स्थित झुंझुनूं जिला पर्यावरण सुधार समिति एवं बीरबल संस्थान की ओर से आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर के शुभारंभ पर बोल रहे थे। उन्होंने इस मौके पर कहा कि चिकित्सा सुविधाओं को सुलभ बनाने के लिए समाजसेवियों के साथ-साथ सरकार भी पूरा ख्याल रख रही है। भामाशाह योजना जटिल बीमारियों के इलाज के लिए निजी अस्पतालों की सेवा लेने के लिए खूब सराही जा रही है। साथ ही इसका फायदा भी अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को मिल रहा है। इससे पहले बबलू चौधरी ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। यह शिविर चूरू बाइपास पर  आरबी सैनी हॉस्पिटल में लगाया गया। शिविर में वैशाली हॉस्पिटल जयपुर के नामचीन चिकित्सक एवं पित्त, गुर्दे की पत्थरी, बच्चेदानी का रोग व पाइल्स रोग विशेषज्ञ डॉ. जेपी ठाकुरिया, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. पी. पाठक तथा हड्डी, जोड़, ऑर्थोस्कॉपी व दूरबीन सर्जरी रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रतुल जैन ने 164 रोगियों को निशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया। वहीं संस्थान की ओर से सभी को फ्री दवा दी गई। आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के लिए जलपान की व्यवस्था सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर कटारिया की ओर से उपलब्ध करवाई गई। कार्यक्रम में नगर परिषद उप सभापति प्रतिनिधि राजू मारिगसर, समाजसेवी सुरेश मारिगर, सुभाष चौधरी, इलियास, सैयद, युनूस चेजारा, विजेंद्र बाजला, सुभाष व राजू देवीपुरा आदि मौजूद थे। अंत में बीरबल संस्थान की अध्यक्ष सावित्री सैन मारिगसर ने सभी का आभार जताया। साथ ही बताया कि आगे भी हर माह बीरबल संस्थान निशुल्क चिकित्सा कैंप लगाने का प्रयास करेगा। जिसमें दिल्ली, जयपुर सहित अन्य महानगरों के नामचीन चिकित्सकों की सेवाएं ली जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button