ताजा खबरशेष प्रदेश

मयूर अभ्यारण सघन पौधारोपण अभियान शुरू

छानी बड़ी में ग्रामीण जनों ने मिलकर किया

भादरा (सत्यनाराण भाकर) आज मयूर अभ्यारण छानी बड़ी में ग्रामीण जनों ने मिलकर सघन पौधारोपण का अभियान चलाया। सिंचाई विभाग की भादरा खण्ड की कनिष्ठ अभियंता चंद्रकला तथा भादरा कोर्ट से मनफूल शर्मा,निजी सहायक जिला न्यायालय ने अपनी पत्नी सुमन शर्मा, प्रिंसिपल बीएड कालेज भादरा से और ग्राम से सूबेदार फूलचंद शर्मा पत्नी सहित, पूनमचंद बंसल पत्नी सहित, सुरेश बंसल पत्नी सहित, शिवकुमार गोयल पत्नी सहित, लालचन्द चाहर पत्नी सहित, राजेंद्र दादरवाल, सुनील बंसल, भवानी शंकर पारीक, मोनू बंसल ,मुकेश पारीक इन सभी ने पत्नी सहित पौधारोपण किया। इनके अलावा ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों जिसमें अमरसिंह दादरवाल, राजबीर खोड, पोलूराम मलेठिया, पूनमचंद बंसल, सूबेदार फूलचंद, ओमप्रकाश किरोड़ीवाल, झमलाल शर्मा सहित सैंकड़ो ग्रामीण जनों ने भाग लेकर बड़, पीपल, नीम, सांगवान, जामुन,कंदब आदि के फल और छायादार पौधे लगाने का सघन अभियान चलाया गया। भविष्य में हजारों पक्षियों के संरक्षण हेतु इन पौधों का सघन वन आवश्यक है। ग्रामीण जन मयूर अभ्यारण बनाने को लेकर बहुत जागरूक बने हुए है।

Related Articles

Back to top button