झुंझुनूताजा खबर

गाँधी सेवा रत्न अवॉर्ड को लेकर आदर्श समाज समिति इंडिया की बैठक

झुंझुनू, राष्ट्रीय साहित्यिक, सांस्कृतिक व सामाजिक संस्थान आदर्श समाज समिति इंडिया द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली प्रतिभाओं को दिये जाने वाले राष्ट्रीय पुरस्कार गाँधी सेवा रत्न अवॉर्ड- 2023 के चयन प्रक्रिया को लेकर धर्मपाल गाँधी की अध्यक्षता में गांधी फार्म हाउस सूरजगढ़ में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में शिक्षा, चिकित्सा, न्याय, खेल, शांति, हस्तकला, योग, पत्रकारिता, कला एवं संस्कृति, विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी पर्यावरण, संगीत, नृत्य कला, साहित्य, ईमानदार पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी, देश सेवा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को गाँधी सेवा रत्न अवॉर्ड- 2023 से नवाजे जाने का फैसला लिया गया। महिला इकाई की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेनू मिश्रा प्रयागराज ने संस्थान का विस्तार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर करने का प्रस्ताव रखा और गांधी सेवा रत्न अवॉर्ड भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दिये जाने की बात कही। संस्थान से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से विचार-विमर्श के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष रेनू मिश्रा दीपशिखा के प्रस्ताव को पारित करते हुए गाँधी सेवा रत्न अवॉर्ड के लिए प्रतिभाओं का चयन भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किये जाने का निर्णय लिया गया। आगामी बैठक में पुरस्कार चयन समिति का गठन किया जायेगा। इस मौके पर आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी, महासचिव राजेंद्र कुमार, चाँदकौर, सुनील गाँधी, विकास कुमार, सतीश कुमार, बृजेश उर्फ बबलू, किरण देवी, पूजा, रवि कुमार, रामेश्वरलाल लोवाड़िया, ममता देवी, सोनू कुमारी, दिनेश, पिंकी नारनौलिया, सुनील कठानिया, अंजू गांधी, अमित कुमार, इशांत, माहिर आदि अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button