सीकर, सर्वोच्च न्यायालय की अनुपालना एवं हिंट एण्ड र मार एक्सीडेर स्कीम की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए गठित जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक गुरूवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीकर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शालिनी गोयल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में नायब तहसीलदार नीमकाथाना कैलाश चन्द मीणा एवं वृताधिकारी, पुलिस उप अधीक्षक, वृत कार्यालय नीमकाथाना अनुज डाल ने वीडियों क्रांफ्रेंसिंग के जरिए भाग लिया। बैठक में उपस्थित सदस्यगण को उच्चतम न्यायालय एवं रालसा के निर्देशानुसार हिट एण्ड रन मोटर एक्सीडेंट स्कीम, 2022 के क्लेम आवेदनों में स्वरित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया।
बैठक में कार्यालय जिला मजिस्ट्रेट सीकर द्वारा हिट एण्ड रन मोटर एससीई 2022 के प्रावधानुसार एक अप्रेल 2022 से अज्ञात वाहन से दुर्घटना कारित पीड़ित को 50 हजार रूपये एवं मृतक के विधिक प्रतिनिधि को 2 लाख रूपये के प्रतिकर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट सीकर (दावा निपटान आयुक्त) की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति गठित की गयी तथा अज्ञात वाहन की टक्कर से होने वाली दुर्घटनाओं में मोटर यान दुर्घटना पीडित प्रतिकर स्कीम 2022 के प्रावधानों के अनुस्पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सीकर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, पुलिस उपाधीक्षक लाल सिंह यादव, ओरियंटल इंश्योरेन्स कम्पनी के मुकेश कुमार मीणा, ट्रांसपोर्ट से हरलाल सिंह उपस्थित रहे।