झुंझुनू, सामाजिक संस्था एफर्ट्स की बैठक आज अंबेडकर भवन झुंझुनूं में संपन्न हुई। एफर्ट्स संस्था झुंझुनूं के आर्थिक रूप से कमजोर,बिना माता पिता के प्रतिभावान बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करती है। आज की बैठक में एफर्ट्स संस्था के गत वर्ष की गतिविधियों की समीक्षा और आगामी वर्ष के क्रियाकलापों से संबंधित रणनीति बनाई गई। आज की बैठक में निर्णय लिया कि एफर्ट्स संस्था आगे से जिले के हर ब्लॉक पर एफर्ट्स कार्यकारिणी की बैठक एवम् कैरियर सेमिनार का आयोजन करेगी। नवलगढ़ ब्लॉक से इसकी शुरुवात की जाएगी। एफर्ट्स संस्था से स्कॉलरशिप प्राप्त कर नौकरी लगने वाले बच्चों के सम्मान में संस्था एक सामूहिक सम्मान समारोह का आयोजन प्रतिवर्ष एफर्ट्स संस्था के स्थापना दिवस पर आयोजित करेगी। आज की बैठक में इंद्राज सिंह भूरिया,वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महेश सरोवा,उपप्रधानाचार्य मनेश्वर सिरोवा,वरिष्ठ अध्यापक राकेश तूनवाल,नर्सिंग ऑफिसर नरेंद्र कहड़ायला,लेखराज उतरासर,पंकज सिरोवा,सीताराम बास बुडाना ने अपने विचार रखकर संस्था को उत्तरोत्तर गति प्रदान करने के लिए उचित सुझाव दिए। कोर कमेटी सदस्य राकेश तूनवाल ने घर पर बेटी का जन्म होने की पावन वेला पर 5123 रुपए का योगदान दिया।