ताजा खबरनीमकाथाना

रेलवे अण्डर पास में बरसात के समय जल भराव की समस्या को लेकर बैठक

Avertisement

नीमकाथाना, जिला कलक्टर शरद मेहरा ने रेलवे अण्डर पास में बरसात के समय जल भराव की समस्या पर रेलवे एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए कि न्यू डाबला से लेकर न्यू श्रीमाधोपुर तक कुल 36 अण्डर पासों मे बरसात के समय जल भर जाने से आवागमन बाधित होता है। अतः इन 36 अण्डर पासों मे 20 जून से पहले जहाँ-जहाँ जल भराव की समस्या है उन में सफाई एवं जल निकासी के प्रबंध किये जावे जिन अण्डर पासो पर शेड लगाने की जरुरत है उन पर शेड लगवाने का कार्य करवाया जावे । बरसात के समय जिन अण्डर पासो में जल भराव की समस्या उत्पन होती है उन के पास जल निकासी हेतु पम्प की व्यवस्था की जावे जिस से लोगो को आवागमन में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे।

Related Articles

Back to top button