ताजा खबरनीमकाथाना

जल जीवन मिशन के तहत जिले में जारी कार्यों की समीक्षा बैठक

Avertisement

नीमकाथाना, जल जीवन मिशन के तहत जिले में जारी कार्यों को तय समय और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। अधिकारी भी समय-समय पर मौके पर जा कर काम का निरीक्षण करें। यह निर्देश जिला कलक्टर श्री शरद मेहरा ने गुरुवार को जल जीवन मिशन परियोजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी की। शरद मेहरा जिला कलक्टर ने कहा कि जहाँ जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकियों का निर्माण होना है तथा जमीन आवंटन के अभाव में कार्य रुका हुआ है, तो ग्राम पंचायत से जल्द जमीन आवंटन करवाई जावे। जहाँ पम्प हाऊस बनकर तैयार है एवं बिजली कनेक्शन के अभाव में चालू नहीं हुए हैं, तो वहां जल्द ही बिजली कनेक्शन करवाएं ।

मेहरा ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी एईएन फिल्ड में जाकर जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों का सर्वे करे तथा फील्ड में आ रही समस्यों के समाधान हेतु ठेकेदारों के साथ मिटिंग कर समस्याओ का समाधान करे। पेनल या अन्य सामान की चोरी हो रही है, तो एफआईआर दर्ज करवाये । मिशन के तहत चल रहे कार्य जो 90 प्रतिशत से अधिक पूर्ण हो चुके है, उनको प्राथमिकता देते हुए मई के अन्त तक पूर्ण करवाया जाए। सभी सरकारी स्कूल और आगनबाडियों में मिशन के तहत पानी का कनेक्शन दिया जाए।

कलक्टर मेहरा ने तय समय में कार्यों को पूरा करने के महत्व पर जोर दिया। ठेकेदारों को कार्य प्रगति में तेजी लाने के लिए जनशक्ति और मशीनरी जुटाने व जहाँ पाइपलाइन के लिकेज की जाँच करने तथा पाइपलाइन डालने के दोरान सडकों को तोडा गया है उन्हें ठीक करवाने जेजेएम परियोजनाओं की देखरेख करने और दैनिक गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश दिये गये।

Related Articles

Back to top button