
झुंझुनू, भाकपा माले के जिला सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि,राजस्थान निर्माण मजदूर संगठन के राज्य समिति सदस्य कामरेड राजबीर कुलङिया,झुंझुंनू जिलाध्यक्ष कामरेड शीशराम गोठवाल, झुंझुंनू जिला महामंत्री कामरेड मनफूल सिंह रायपुर जाटान, कामरेड नरेंद्र सिंह व कामरेड दलीप कुमार ने जिला श्रम कल्याण अधिकारी झुंझुंनू की अनुपस्थिति में जिला श्रम कल्याण अधिकारी के नाम श्रम निरीक्षक प्रशांत झाझङिया को ज्ञापन देकर निर्माण मजदूरों के नये पंजियन कार्डों व नवीनीकरण के लिए अपलोड किये गये पंजियन कार्डों को जारी करने, एक वर्ष से ज्यादा समय से शिक्षा सहायता ( छात्रवृत्ति ) के आवेदन पत्रों को जांचकर तुरंत भुगतान करने की मांग की । राजस्थान निर्माण मजदूर संगठन निर्माण मजदूरों की मांगों का समाधान न होने पर जिला कमेटी की बैठक बुलाकर अप्रैल माह में अनिश्चितकालीन पङाव डालने का निर्णय लेने के लिए बाध्य होगा ।