चूरु, [सुभाष प्रजापत ] रतननगर थाना इलाके के कुणसीसर गांव में नाबालिग ने बुधवार रात खेत में पानी की पाइप लाइन बदलने के बाद जहरीला स्प्रे पी लिया। उल्टी होने पर उसने स्प्रे पीने की बात परिजनों को बताई। परिजनों ने निजी वाहन से नाबालिग को डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया, जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज किया।अस्पताल में परिजनों ने बताया कि कुणसीसर निवासी चुन्नीलाल (15) बुधवार को अपने खेत में काम कर रहा था। रात के समय उसने खेत में पानी की पाइप लाइन को बदला था। इसके बाद अचानक उसने खेत में खरपतवार को जलाने के लिए लाए गए स्प्रे को पी लिया। स्प्रे पीने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। उल्टियां होने पर उसने खेत में साथ में काम कर रहे परिवार के लोगों को बताया कि उसने स्प्रे पी लिया है। जिसे बोहोशी की हालत में परिजनों ने निजी वाहन से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे वार्ड में भर्ती किया गया। फिलहाल नाबालिग की हालत स्थिर है। परिजनों को स्प्रे पीने के कारण का पता नहीं चल पाया है।