मानव तस्करी के चंगुल में फंसने से बच गयी दोनों नाबालिग बहने
हनुमानगढ़ से चूरू आयी मां
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] नशीला केक खिलाकर अपहरण की गयी दोनों नाबालिग बहनों को बुधवार दोपहर उनकी मां को सुपुर्द किया गया। इससे पहले चाइल्ड हैल्प लाइन और भालेरी पुलिस की सजगता से नाबालिग बहनों को मानव तस्करी के चंगुल में आने से बचाया गया है। चाइल्ड हैल्प लाइन के डिस्ट्रीक काॅर्डिनेटर पन्ने सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर बाल कल्याण समिति के निर्देषानुसार दोनों नाबालिग बहनों को उनकी मां के सुपुर्द किया गया। उन्होंने बताया कि मानव तस्करी करने वाले गिरोह से बचाकर दोनों नाबालिग को सोमवार देर रात करीब दो बजे चूरू लाया गया। जहां दोनों बहनों को सखी सेंटर में रखा गया। इसक बाद मंगलवार दोपहर बहनों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया। दोनों को बाल कल्याण समिति में पेश कर सखी सेंटर में भेजा गया था। मंगलवार शाम नाबालिग की मां को सूचना दी गयी। जिस पर बुधवार दोपहर वह चूरू आयी। जहां बाल कल्याण समिति के निदेष पर दोनों को चाइल्ड हैल्प कार्यालय में उनकी मां को सुपुर्द किया गया। इस मौके पर चाइल्ड हैल्प लाइन के डिस्ट्रीक काॅर्डिनेटर पन्ने सिंह, काउंसलर वर्षा कंवर, सुपर वाइजर नरपत सिंह, रविन्द्र सिंह, सुभाष कुमार, केस वर्कर रूपेन्द्र सिंह, निखिल सिंह, व अमन छपरवाल भी मौजूद थे। गौरतलब है कि चंडीगढ़ घूमने निकली दोनों नाबालिग बहनों को ट्रेन में नशीलाकेक खिलाकर अपहरण की घटना सामने आयी थी। इसके बाद दोनों बहनों को काकलासर गांव में होष आया था। जहां मेडिकल स्टोर संचालक की सजगता से दोनों बहनों को भालेरी पुलिस और चाइल्ड हैल्प लाइन ने मुक्त करवाया था। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।