सबसे अंत में पहुंची बिजली विभाग टीम और चिकित्सा विभाग के अधिकारी
झुंझुनू, झुंझुनू शहर के कंट्रोल रूम सेआज सुबह अचानक से आग लगने की सूचना पहुंची कि पीरू सिंह सर्किल के पास स्थित जी लाल पेट्रोल पंप पर आग लग गई है। इसी सूचना के चलते वहां पर अलग-अलग विभागों की दनादन गाड़ियां पहुंचनी शुरू हो गई। इसके साथ ही मीडिया कर्मी भी इस तरफ दौड़ पड़े। लेकिन मौके को देखकर माजरा समझ में आ गया कि यह भी एक प्रकार की मॉक ड्रिल ही है। इसमें खास बात यह रही की समीक्षा के लिए जो समय सारणी बनाई गई। उसमें झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा के साथ ज्यादातर पुलिस कार्मिक ही पहले पहुंचे वही इनके साथ ही नगर परिषद झुन्झनू के फायर अधिकारी और अग्नि शमन की टीम भी पहुंच गई। हालांकि अग्निशमन पुलिस झुंझुनू इनसे 8 मिनट की देरी पर पहुंची। वही कंट्रोल रूम के रिजर्व बल भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचा और इस प्रकार से यहाँ बड़ी संख्या में पुलिस के जवान इकट्ठे हो गए और यातायात के लिए ट्रैफिक कर्मियों ने मोर्चा संभाला। यह सारा नजारा देख वहां से गुजरने वाले राहगीर भी पूछताछ करते देखे गए। आजकल हो रही अग्निकांड में ज्यादातर शॉर्टसर्किट के कारण ही आग लगती है लेकिन इस पूरी मॉक ड्रिल में विद्युत विभाग की टीम देरी से पहुंची। विद्युत विभाग की टीम 11:27 पर पहुंची वहीं सीएमएचओ ऑफिस से डिप्टी सीएमएचओ भवन लाल सर्वा 11:28 पर पहुंचे। जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में आंतरिक सुरक्षा योजना को लेकर जो मॉक ड्रिल होता है वह किया गया है। जी लाल पेट्रोल पंप पर आग लगने की सूचना पर सभी विभाग मौके पर पहुंचे और विभागों के पहुंचने का समय नोट भी किया जा रहा है। इनमें कुछ कमी रही है तो उनको आगे के लिए निर्देशित किया जाएगा। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू