नीमकाथाना जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगाज
विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिला स्तरीय कार्यक्रम में मौजूद रहे सैकड़ों की संख्या में लोग
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिलवाई 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर एवं विकसित बनाने की शपथ
पीएम नरेंद्र मोदी ने वीसी के जरिए किया संबोधित
यात्रा के जरिए आम जन तक पहुंचाई जाएगी केंद्र सरकार की योजनाएं, योजनाओं से वंचित लोगों को जोड़ा जाएगा
पीएम मोदी ने देश के अलग-अलग हिस्सों की लाभार्थी महिलाओं से किया संवाद
नीमकाथाना, भारत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के प्रति व्यापक जन जागरूकता एवं इनसे वंचित लोगों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ का शुभारंभ राजस्थान में माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा शनिवार को वर्चुअल रूप से किया गया । शुभारंभ का जिला स्तरीय कार्यक्रम शांति पैराडाइज में आयोजित किया गया । राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विकसित भारत की शपथ दिलवाई । वर्चुअल रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विभिन्न राज्यों के लाभार्थियों से संवाद किया । उन्होंने विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए मोदी सरकार की गारंटी वाली गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । कार्यक्रम में श्रीमाधोपुर विधायक झाबर सिंह खर्रा ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वारा मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचा जाएगा । इस दौरान खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि विकसित भारत बनाने के लिए मोदी सरकार की योजनाओं को का हर एक गरीब तक पहुंचाना होगा। कार्यक्रम में जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 3 मोबाइल वैन प्रतिदिन 2 ग्राम पंचायतों में जायेगी । इस दौरान गांव में कैंप लगेगा जिसमें केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ मौके पर ही लाभ दिया जाएगा ।
कार्यक्रम के बाद विधिवत पूजा अर्चना एवं शंखनाद के साथ जिले के लिए तैयार किए गए विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रचार वाहन रवाना किए गए। विकसित भारत संकल्प यात्रा को श्रीमाधोपुर विधायक झाबर सिंह खर्रा एवं खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
यह वाहन प्रत्येक ग्राम पंचायत में पहुंचकर भारत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के प्रति जन जागरूकता एवं वंचित को योजनाओं से जोड़ने के लिए जागरूक करेंगे ।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में एडीएम अनिल महला, नीमकाथाना एसडीएम राजवीर सिंह, खेतड़ी एसडीएम जय सिंह, उदयपुरवाटी एसडीएम कल्पित, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक संजय चेतानी, अजीतगढ़ प्रधान शंकर लाल यादव, विष्णु चेतानी, प्रमोद बाजोर सहित सैकड़ो की संख्या में लाभार्थी एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे ।