झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू में आज नोटा यात्रा का दूसरा दिन

झुंझुनू, सहभागी राजपूत परिवार ( राजपूत, कायमखानी राजपूत, रावणा राजपूत, चारण राजपूत, राजपुरोहित, अन्य सभी मूल राजपूत, अन्य सभी सहयोगी जातियाँ ) के आह्वान पर नोटा यात्रा आज अपने दूसरे दिन मण्ड़ावा विधानसभा क्षेत्र के बिरमी गांव में नोटा यात्रा पहुँची ।इंजीनियर महावीर सिंह शेखावत झाझड़ ने बताया कि इसमें पुरियां , बिरमी , दोलतपुरा , लुट्टू , भीमसर , झाझड़ , चेलासी आदि गांवों से क्षत्रिय बंधु शामिल हुए । राजस्थान सरकार , भारत सरकार और सभी राजनैतिक दलों के अडियल रूख के कारण नोटा यात्रा का शुरू हुई है । सभी ने अपने हाथ पर काला धागा बांधकर शपथ ली कि वो किसी पार्टी को महत्व ना देकर अपने खून के रिश्ते को महत्व देंगे और पार्टियों को नोटा के माध्यम से अपनी अनदेखी करने एवं नाराजगी का सन्देश देंगे । उन्होने बताया कि नोटा दबाने का मतलब चुनावों का बहिष्कार नही अपितु नाराजगी जाहिर करने का सबसे सस्ता , सटीक ,मजबूत तरीका है । सहभागी राजपूत परिवार करेगा नोटा से वार का नारा भी लगाया गया । यात्रा में सभी का जोश देखने योग्य है । इसमें मुख्य रूप से बैरिसाल सिंह शेखावत , दान सिंह शेखावत, सरपंच छगन सिंह शेखावत, सहदेव सिंह बारहठ , भवानी सिंह चारण , महेन्द्र सिंह चौहान, जितेन्द्र सिंह, सत्यपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, रणवीर सिंह, विक्रम सिंह, मागु सिंह, महावीर सिंह, गजेन्द्र सिंह, प्रभू सिंह , इन्द्र सिंह , सुमेर सिंह , किशोर सिंह , गजेन्द्र सिंह , सवाई सिंह , अब्दुल गफ्फार खां , अब्दुल खां ,अजीज खां सहित काफी संख्या में क्षत्राणियां शामिल हुई ।

Related Articles

Back to top button