चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

जागरूकता रैली निकाली कर बीड़ी गुटखा नहीं खाने हेतू किया प्रेरित

विश्व कैसर दिवस पर

झुंझुनूं, राजकीय बीडीके अस्पताल से जिला कलेक्ट्रेट तक कैंसर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। सीएमएचओ डॉ छोटे लाल गुर्जर ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा बताया कि आज जिलेभर में प्रत्येक संस्थान पर रैली, पंपलेट,शिविर के माध्यम से जागरूकता बढ़ाई जायेगी। डिप्टी सीएमएचओ एवं जिला एनसीडी प्रभारी डॉ राजकुमार डांगी ने रैली को संबोधित कर जागरूकता बढ़ाने हेतु निर्देशित किया । दंत मुख रोग विशेषज्ञ डॉ विदिशा ने बताया कि दंत मुख का कैंसर भारत में सबसे ज्यादा होने वाला कैंसर है। तम्बाकू,गुटखा,बीटल नट, बीड़ी,पान मसाला आदि दंत मुख कैंसर के प्रमुख कारणों में से हैं। डॉ विदिशा ने बताया कि ओरल हाइजीन को बनाए रखना सबसे महत्वपूर्ण है। तथा बीड़ी, सिगरेट का सेवन अत्यंत ही घातक है। कैंसर रोग प्रभारी डॉ नवनीत मील एवं कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ सुशील सैनी ने बताया कि बीडीके अस्पताल में कैंसर रोगियों हेतू किमोथेरेपी की सुविधा होने से निरन्तर रोगीयों को सेवाएं देने में वृद्धि हो रही है। प्रतिदिन 5-7 रोगीयों को किमोथेरेपी से ईलाज मुहैया करवाया जाता है।तथा कैंसर दिवस पर शिविर में कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ सुशील सैनी ने बताया कि कैंसर रोगीयों की बढ़ती संख्या अत्यंत ही चिंताजनक एवं भयावह है। पीएमओ एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ वीडी बाजिया ने बताया कि बच्चों में कैंसर के रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।समय पर जांच एवं स्क्रीनिंग से ईसका उपचार संभव है। वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र भाम्बू ने बताया कि 12 वर्ष से कम उम्र की बालिकाओं में एचपीवी वैक्सीन से टीकाकरण करवाने पर गर्भाशय के कैंसर से बचाव किया जा सकता है।तथा बचपन से शुद्ध खान-पान, रहन-सहन के तौर तरीके अपनाने एवं समय समय पर स्क्रीनिंग करवाने पर कैंसर का नियंत्रण संभव है ‌रैली के माध्यम से नर्सिंग विधार्थियों एवं स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा स्लोगन एवं नारेबाजी कर गुटखा बीड़ी,पान नही खाने हेतू प्रेरित किया गया । रैली का नेतृत्व वरिष्ठ इस दौरान वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र भाम्बू,डॉ रजनेश माथुर, डॉ राजेन्द्र ढाका, डॉ सिद्धार्थ शर्मा, डॉ अरूण बाटड़, डॉ राजेन्द्र पायल, डॉ संदीप नेमीवाल, डॉ संदीप रूहेला, डॉ सुनील जांगीड़, नर्सिंग अधीक्षक किशनलाल टेलर, रतनलाल,पूनम एवं एसपी सैनी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button