चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

मौसमी बिमारियों से बचाने के लिए पशुओं में करवाएं टीकाकरण- पशुपालन विभाग

पशु पालकों को मौसमी बिमारियों के सम्बंध में जानकारी देते विभाग के अधिकारी

सिंघाना, पशुओं को मौसमी बिमारियों से बचाने के लिए मासिक प्रगति प्रतिवेदन बैठक का आयोजन नोडल कार्यलय बुहाना में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नोडल अधिकारी पशु चिकित्सक यादवेन्द्र महला ने की मुख्य अतिथि सुयंक्त निदेशक पशुपालन विभाग झुंझुनूं डॉक्टर जगदीश बरवड़ थे। डॉ. बरवड़ ने बैठक में आए ग्रामीण पशुपालकों को आश्वस्त किया पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं को बिमारी से बचाने के लिए टीकाकरण व अन्य सभी साधन मुहैया करवाए जायेगें इसके साथ-साथ उन्होनें पशुनालकों को भी जागृत रहने की बात कही जिससे समय पर उपचार मिलने से पशु को बचाया जा सके। इस दौरान पशु चिकित्सक दिनेश ढिल्लन, दिनेश जांगिड़, दिनेश श्योराण, नवीन कुमार ने भी पशुपालकों को पशुओं की सुरक्षा के निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button