सिंघाना, कस्बे के मिश्रावाली ढ़ाणी में एक दुर्लभ प्रजाति का कछुआ पाया गया। स्थानीय निवासी महेन्द्र कबाड़ी ने बताया की यह कछुआ ढ़ाणी में बने घरों के पास झाडिय़ों में फंसा हुआ था कुछ आवारा कुत्ते इसके पीछे लगे हुए थे कुत्ते भौकने पर ग्रामीणों ने जाकर देखा तो कछुआ झाडिय़ों के बीच में दुबक रहा था। ग्रामीणों ने इसकी सुचना वन विभाग के रेंजर विजय फगेडिया को दी उन्होनें गार्ड हंसराज को मौके पर भेजा ग्रामीणों ने झाडियों मे से कछुए को निकालकर गार्ड को सौंप दिया। गार्ड ने बताया यह दुर्लभ प्रजाति का कछुआ है जो बहुत कम देखने को मिलता है।