झुंझुनूताजा खबर

पात्र व्यक्तियों को पट्टें जारी करने में प्रगति लाए नगर निकाय – जिला कलक्टर

झुंझुनूं, जिला कलक्टर डॉ खुशाल यादव ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले की नगर निकायों के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से जिले में चल रहे महंगाई राहत कैम्प प्रशासन शहरों के संग अभियान में नगर निकाय पात्र व्यक्तियों को अधिक से अधिक पट्टे वितरित करने की दिशा में प्रगति लाए। उन्होंने कहा कि सरकार के इस विशेष अभियान में अधिक से अधिक आमजन लाभान्वित हो सकें ऎसी व्यवस्थाएं लागू करें। उन्होंने नगर परिषद एवं नगर पालिका के अधिकारियों को शहरी क्षेत्रों में चल रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंपों में अधिकतम लोगों को पंजीकरण करने एवं सरकार की योजनाओं का लाभ देने का निर्देश दिए। वही शहरी निकायों में लंबित पट्टा का त्वरित निस्तारण के निर्देश दिया। बैठक के दौरान शहरी क्षेत्रों में चलाए जाने वाली योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति रिपोर्ट भी जानी। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, नगर परिषद आयुक्त दिलीप पुनिया सहित जिले की नगर निकाय के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button