चुरूताजा खबरशिक्षा

रतनगढ में अध्यापक की पिटाई से छात्र घायल

शहर की एक सरकारी विद्याालय में सोमवार को एक अध्यापक ने छात्र की बेरहमी से जमकर पिटाई कर दी। अध्यापक की पिटाई से छात्र गंभीर घायल हो गया, जिसे स्थानीय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार राजकीय सेठ बंशीधर जालान सीनियर सैकेडरी विद्यालय में 12वीं आर्ट में अध्ययनरत 17 वर्षीय योगेश पुत्र नरेशकुमार प्रजापत अपनी कक्षा मैं बैठा था। इसी दौरान अध्यापक रामचंद्र बाकोलिया कक्षा में आए और बेवजह छात्र की डंडे से पिटाई शुरू कर दी। डंडे की पिटाई से छात्र की पीठ पर निशान बन गए। जिसे छात्र कहराने लगा। इसी दौरान छात्र की हालत देखते हुए लोगों ने उसे राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया। परिजनों को सूचित करने पर परिजन भी चिकित्सालय पहुंचे तथा छात्रों से पिटाई के बारे में जानकारी ली। जिस पर छात्र योगेश ने बताया कि उक्त अध्यापक इससे पूर्व भी बेवजह मेरी पिटाई कर चुका है। आज फिर उसने बिना किसी कारण मेरे साथ डंडे से मारपीट की। वहीं छात्र की गंभीर हालत को देखते हुए अध्यापक विद्यालय से फरार हो गया। हालांकि उक्त घटना का कोई भी मामला अभी तक पुलिस थाने में दर्ज नहीं हुआ है। वहीं छात्र के परिजनों पर समझौता करने के लिए भी विद्यालय स्टाफ द्वारा दबाव बनाया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button