ताजा खबरसीकर

होली व धुलण्डी पर्व पर आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्थायें समय पूर्व सुनिश्चित की जाए – जिला मजिस्ट्रेट

सीकर, मजिस्ट्रेट, सीकर डॉ अमित यादव ने आदेश जारी कर पुलिस अधीक्षक, सीकर, उपखण्ड मजिस्ट्रेट (समस्त ), तहसीलदार (समस्त) को निर्देशित किया कि 06 मार्च को होली व 07 मार्च को धुलण्डी का त्यौहार मनाया जाएगा। होली के अवसर पर हिंदु समुदाय के लोगों द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर होलिका दहन के आयोजन किए जाते हैं। धुलण्डी का त्यौहार हिंदु समुदाय के लोगों द्वारा रंग-गुलाल से मनाया जाता है । अतः इन पर्वो पर आयोजित कार्यक्रमों के दौरान कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाए, इसके लिए पूर्व समीक्षा करते हुए जिले में पर्याप्त पुलिस व्यवस्था संवेदनशील, अति संवेदनशील क्षेत्र मे सतर्क निरन्तर निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित कराने का श्रम करें। साथ ही संभावित, आकस्मिक परिस्थितियों का आंकलन करते हुए सभी आवश्यक सेवाओं की तात्कालिक उपलब्धता के संबंध में सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय पूर्व सुनिश्चित की जाए। जिले में कोई भी ऐसी सूचना जो जिला प्रशासन के ध्यान में लाना आवश्यक हो तो इस संबंध में तत्काल जिला मजिस्ट्रेट अथवा अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, सीकर के ध्यान में लायी जाये। उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार इन पर्वो पर अपने-अपने मुख्यालय पर ही उपस्थित रहेगें एवं क्षेत्र में भ्रमण कर संबंधित पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय रखते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था एवं आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्थायें बनाए रखना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button