जिला निष्पादन समिति एवं मिड डे मील की बैठक आयोजित
सीकर, गुरुवार को जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव की अध्यक्षता में जिला निष्पादन समिति एवं मिड डे मील की बैठक आयोजित हुई जिसमें विभागीय फ्लैगशिप योजनाओं और बजट घोषणाओं की समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव की अध्यक्षता में जिला निष्पादन समिति एवं मिड डे मील की बैठक आयोजित हुई जिसमें जिला कलेक्टर डॉ यादव ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि 10 से कम नामांकन वाले सरकारी विद्यालयों की लिस्टिंग उनसे शेयर की जाए तथा ऐसे बहुत कम नामांकन वाले सरकारी विद्यालयों के प्रभारियों को नोटिस जारी किए जाएं।
जिला कलेक्टर डॉ यादव ने जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को निर्देशित किया कि वह शिक्षा विभाग के साथ समन्वय रखते हुए मदरसों से शिक्षा ले रहे विद्यार्थियों का आधार और जनआधार नामांकन सुनिश्चित करावे ताकि बच्चों को जनाधार के तहत मिलने वाली सरकारी योजनाओं का फायदा मिल सके।
बैठक में शिक्षा विभाग के लिए की गई बजट घोषणाओं की समीक्षा की गई तथा जिला कलेक्टर डॉ यादव ने निर्देशित किया कि जिन घोषणाओं की वित्तीय स्वीकृति जारी हो चुकी है उन्हें तय समय में पूर्ण करावे। उन्होंने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि राज्य सरकार की शिक्षा विभाग से संबंधित फ्लैगशिप योजनाओं की लगातार मॉनिटरिंग करते हुए समीक्षा करें तथा लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों को नोटिस जारी करें। सरकार की महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजना उड़ान योजना के तहत मिलने वाले सेनेटरी नैपकिन के वितरण में अगर किसी तरह की लापरवाही बढ़ती गई तो इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को चार्जशीट देकर सस्पेंड किया जाएगा। इस दौरान बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी विनोद जानू सीपीओ अरविंद सामोर डीईओ सेकेंडरी शीशराम कुलहरी डीडीओ एलिमेंट्री लालचंद नहेलिया सहायक निदेशक शिक्षा विभाग राकेश गढ़वाल शहीद शिक्षा विभाग और संबंधित विभागों के जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।