झुंझुनू

न्याय आपके द्वार  शिविरों में आपसी मतभेद एवं मनभेद भुलाकर निपटायें अपने बरसों पुराने मामले – जिला कलक्टर

झुंझुनू जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव ने ग्रामवासियों से आग्रह किया कि राज्य सरकार द्वारा एक मई 2018 से आपके क्षेत्रा में ‘‘न्याय आपके द्वार’’ शिविरों का आयोजन किया जायेगा। अतः सभी लोग आपसी मतभेद और मनभेद भुलाकर आपसी राजीनामे से अपने बरसों से चले आ रहे मामलों को अधिक से अधिक निस्तारण करवाकर इनका लाभ उठायें और इस जिले में भाईचारे और सद्भाव की मिसाल कायम हो सके।
श्री यादव ने मंगलवार को चिड़ावा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सारी में आयोजित रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि गर्मी का तापमान अब पूरे उफान पर है,इसके लिये पेयजल व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले के किसी भी क्षेत्र में पेयजल संबंधी शिकायत को हाथों हाथ निपटाये।
जिला कलक्टर ने स्कूल के बाहर बोरिंग को तत्काल ठीक करने के निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि जिले में ऐसी व्यवस्था कायम की जाये, जिससे कि लोगों को पीने के पानी के लिये परेशान न होना पड़े। उन्होंने कहा कि अधिकारी पेयजल समस्या को गंभीरता से लें, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
श्री यादव ने सारी की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बने खेल ट्रेक के निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग में लाने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेपी बुनकर को निर्देश दिये कि वे एक जांच कमेटी का गठन कर तकनीकी जांच करवाकर सात दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर मुन्नीराम बागड़िया ने रात्रि चैपाल में उठे पेंशन प्रकरणों का निराकरण करते हुए कहा कि जिन लोगों के भी पेंशन प्रकरण हैं, वे विकास अधिकारी के दफ्तर में आवेदन करें, जिससे कि उन्हें नियमित पेंशन मिलना प्रारंभ हो सके। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाओं का लाभ उठाने के लिये आप लोगों को ही जागरूक होने की जरूरत है।
तहसीलदार ब्रजेश कुमार ने बताया कि रात्रि चैपाल को व्यवस्थित करने के लिये नायब तहसीलदार ज्वाला सहाय मीना के नेतृत्व में पांच पटवारियों सहित ग्राम सेवक एवं पंचायत प्रसार अधिकारी ने प्रातः 10 बजे से ही रात्रि चैपाल के लिये लोगों को उनकी समस्याओं के लिये आवेदन करने के लिये जागरूक करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर चिड़ावा एसडीओ (प्रशिक्षण) देवयानी, जिला रसद अधिकारी सुभाष चैधरी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता सायरमल मीना, सहायक अभियंता करणी राम, पीएचईडी के अधिशाषी अभियंता राजपाल सिंह, सहायक अभियंता विद्युत उम्मेद सिंह, कनिष्ठ अभियंता दीपिका गोदारा सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं ग्राम वासी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button