ताजा खबरसीकर

मतगणना की व्यवस्थाओं के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त

Avertisement

सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने आदेश जारी कर लोकसभा आम चुनाव 2024 की मतगणना 4 जून 2024 को प्रातः 8 बजे से श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय, सिल्वर जुबली रोड़, सीकर में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार की जावेगी। उन्होंने बताया कि मतगणना की व्यवस्थाओं के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये गये है।

आदेशानुसार राकेश गुप्ता, रजिस्ट्रार, दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 043 चौमूं, 034 घोद. 036 दांतारामगढ, 038 नीमकाथाना नरेन्द्र सिंह पुरोहित, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद सीकर को 033 लक्ष्मणगढ, 035 सीकर, 037 खण्डेला, एवं 039 श्रीमाधोपुर के लिए मतगणना की व्यवस्थाओं के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Related Articles

Back to top button