चुरूताजा खबरशिक्षा

परीक्षा का तनाव दूर करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी 1 अप्रैल को करेंगे बच्चों से संवाद

केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य ओआर चौधरी ने की प्रेस वार्ता

चूरू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1 अप्रैल, 2022 को ‘परीक्षा पे चर्चा’ के 5वें संस्करण के दौरान दुनिया भर के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे। केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य ओआर चौधरी ने बुधवार को इस संबंध में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि परीक्षा पे चर्चा एक बहु-प्रतीक्षित वार्षिक कार्यक्रम है, जिसमें प्रधानमंत्री एक जीवंत कार्यक्रम में अपनी अनूठी आकर्षक शैली में परीक्षा के तनाव और संबंधित क्षेत्रों से संबंधित छात्रों द्वारा पूछे भए गए सवालों के जवाब देते हैं। उन्होंने बतायाकि परीक्षा पर चर्चा एक औपचारिक संस्था बन रही है जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री सीधे छात्रों से बातचीत करते हैं। परीक्षा पे चर्चा न केवल पूरे भारत में बल्कि अन्य देशों में भी भारतीय प्रवासियों तक पहुंचाया जा रहा है। ओ. आर. चौधरी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि परीक्षा पे चर्चा युवाओं के लिए तनावमुक्त माहौल बनाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक बड़े आंदोलन एग्जाम वॉरियर्स का हिस्सा है। यह एक ऎसा आंदोलन है जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और समाज को एक ऎसे माहौल को बढ़ावा देने के प्रयासों से प्रेरित है, जहां प्रत्येक बच्चे के अद्वितीय व्यक्तित्व का उत्सव मनाया जाता है, प्रोत्साहित किया जाता है और खुद को पूरी तरह अभिव्यक्त करने की सुविधा प्रदान की जाती है। यह कार्यक्रम पिछले चार वषोर्ं से स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है। पीपीसी के पहले तीन संस्करण नई दिल्ली में टाउन हॉल इंटरएक्टिव प्रारूप में आयोजित किए गए थे। इस कार्यक्रम का दूरदर्शन (डीडी नेशनल, डीडी न्यूज डीडी इंडिया रेडियो चैनलों, टीवी चैनलों एडुमिनोफइंडिया, नरेन्द्रमोदी, पीएमओइंडिया, पीआईबीइंडिया के यूट्यूब चैनलों सहित डिजिटल मीडिया दूरदर्शन नेशनल, मायगॉवइंडिया, डीडीन्यूज, राज्यसभा टीवी स्वयं प्रभा पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button