झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

एकादशी फाउंडेशन ने झुंझुनूं जिले कि बस्तियों मे शुरू की अनूठी पहल

सब के लिए शिक्षा नामक प्रोजेक्ट

झुंझुनू , एकादशी फाउंडेशन द्वारा झुंझुनू व आसपास के गांवों में अनपढ़ बच्चों के लिए शुरू किया गया “सब के लिए शिक्षा नामक प्रोजेक्ट” इस प्रोजेक्ट के माध्यम से फाऊंडेशन द्वारा गरीब व मजबूर परिवारों के बच्चों के लिए रेगुलर क्लासेज चलाई जा रही हैं व पढ़ने की सामग्री कॉपी किताबें बांटी जा रही हैं l फाउंडेशन की निदेशक विभूति सिंह व जिला प्रेसिडेंट गायक ज़ाकिर अब्बासी ने बताया की एकादशी फाउंडेशन पिछले 1 साल से झुंझुनू चिड़ावा व बगड़ की कच्ची बस्तियों में काम कर रहा है वह इन जगहों के असहाय मजबूर परिवारों में उम्मीद की किरण जगा रहा है l एकादशी फाउंडेशन द्वारा झुंझुनू जिले में निशुल्क सिलाई सेंटर व निशुल्क कंप्यूटर सेंटर खोला गया है जिसका मुख्य उद्देश्य असहाय परिवार के बच्चों और लड़कियों को मुफ्त शिक्षा व मुक्त सिलाई की ट्रेनिंग व कंप्यूटर ट्रेनिंग कोर्स संचालित किया जा रहा हैं | एकादशी फाउंडेशन द्वारा कन्या उत्थान का नारा दिया गया है वह सबके लिए शिक्षा नामक प्रोजेक्ट चलाया गया है जिसके माध्यम से मजबूर व असहाय परिवारों को विशेष सहायता मिले |

Related Articles

Back to top button